कोरोना की दहशत के बीच स्वागत के लिए बढ़ा नमस्ते का चलन, हैंडशेक से परहेज

दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत के बीच लोग संक्रमण से बचाव के उपाय कर रह रहे हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर होकर खुद को अलग-थलग रख रहे हैं. सावधानी के तौर पर मॉस्क, हैंड सैनेटाइजर और साबुन के इस्तेमाल का चलन बढ़ गया है. कोरोना वायरस का खौफ सामाजिक मेल जोल पर भी देखा जा रहा है. लोग हाथ मिलाने या गले मिलने से बच रहे हैं. इसके बजाए भारतीय अंदाज में नमस्ते को तरजीह दे रहे हैं. भारतीय प्राचीन शैली में अभिनंदन करने का चलन कई हस्तियों को अपनाते देखा जा रहा है.


 


पिछले दिनों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लोगों को पैनिक नहीं होने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया अभिनंदन करने का एक तरीका हैंडशेक को छोड़ नमस्ते को अपना रही है. और अगर आज हम नमस्ते करना भूल गए हैं तो यही सही समय है ऐसा करने का.